toggle btn

आदर्श चम्पावत के अन्तर्गत दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को एरोमा मिशन के तहत एक कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी कार्यालय सभागार, चम्पावत में किया गया।

  • activity details banner

  • activity details banner

  • activity details banner

  • activity details banner

आदर्श चम्पावत के अन्तर्गत दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को एरोमा मिशन के तहत एक कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी कार्यालय सभागार, चम्पावत में किया गया। कार्यक्रम में यूकोस्ट देहरादून से डॉ0 डी.पी. उनियाल तथा पीएमओ कार्यालय के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रतिनिधि डॉ0 सानिद पाटिल ने भाग लियाl कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िलाधिकारी श्री नवनीत भंडारी ने की l कार्यक्रम में डॉ0 मनोज सेमवाल ने उत्तराखंड एरोमा मिशन की जानकारी दी तथा डॉ0 आर.सी. पड़लिया एवं डॉ0 आर.के. उपाध्याय ने उत्तराखण्ड में सगंध खेती पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया l चम्पावत ज़िले से लगभग 200 लोगों ने भाग लिया, जो कि विभिन्न राजकीय विभाग, काश्तकार, स्वयं सहायता समूह एवं एन.जी.ओं. का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

Related Activities